ताजा खबर
केंद्र की एनडीए सरकार के सहयोगी और बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के हालात बहुत अच्छे नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि रिज़र्व बैंक के फ़ैसलों पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने जो दो फ़ैसले सीआरआर और रेपो रेट पर लिए हैं, उस पर आरबीआई और केंद्र के बीच सहमति नहीं है. ये एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री के बयान से भी स्पष्ट होता है.
राजीव रंजन प्रसाद ने डॉलर के मुक़ाबले रुपए की गिरती क़ीमत पर भी चिंता जताई और कहा कि इससे आयात और महंगे होंगे और भारत को अपनी विदेशी पूँजी का बड़ा हिस्सा और ज़्यादा ख़र्च करने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को आरबीआई और आर्थिक विशेषज्ञों की सहायता से अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति पर काम करना चाहिए. एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी और इसके सांसद राहुल गांधी ने रुपए की क़ीमत को लेकर मोदी सरकार को घेरा था. कांग्रेस का कहना था कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था रसातल में जा रही है. कांग्रेस का कहना था कि रुपया आईसीयू में है. (bbc.com)


