ताजा खबर

दानिश सिद्दीक़ी सहित चार भारतीय पत्रकारों को मिला इस साल का पुलित्ज़र अवॉर्ड
10-May-2022 11:33 AM
दानिश सिद्दीक़ी सहित चार भारतीय पत्रकारों को मिला इस साल का पुलित्ज़र अवॉर्ड

DANISH SIDDIQUI/INSTAGRAM


पत्रकारिता के सबसे सम्मानित पुरस्कार पुलित्ज़र अवॉर्ड 2022 का एलान सोमवार को किया गया और विजेताओं में दानिश सिद्दीक़ी सहित चार भारतीयों को ये सम्मान दिया गया है.

रॉयटर्स के चार फोटो पत्रकारों दानिश सिद्दीक़ी, अमित दवे, अदनान अबिदी और सना इरशाद मट्टू का नाम इस साल के पुलित्ज़र विजेताओं की लिस्ट में शामिल है.

इन सभी पत्रकारों को भारत में कोरोना महामारी के दौरान ली गई तस्वीरों के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है.

इससे पहले साल 2018 में दानिश सिद्दीक़ी को रोहिंग्या मुसलमानों के संकट पर ली गई एक तस्वीर के लिए पुलित्ज़र सम्मान से नवाज़ा गया जा चुका है.

इसके अलावा यूक्रेन के पत्रकारों को विषम परिस्थियों में काम करते रहने के लिए पुलित्ज़र संस्थान ने प्रशस्ति पत्र दिया गया.

इसके अलावा बीते साल 6 जनवरी को हुए अमेरिका के कैपिटल हिल हमले को कवर करने वाले पत्रकारों और अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में वापसी की घटना को कवर करने वाले पत्रकारों के काम की भी सराहना की गई.

इस साल 16 जुलाई को अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान सुरक्षाबलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष को कवर करते हुए एक हमले में दानिश सिद्दीकी की मौत गई.

दानिश अफ़ग़ानिस्तान के विशेष बल के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे जहाँ से वो अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट