ताजा खबर

अपने ही स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक पर पोक्सो एक्ट, फरार
09-May-2022 10:25 AM
अपने ही स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक पर पोक्सो एक्ट, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 मई। बाइक पर स्कूल तक छोड़ने के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के आरोप में मरवाही के एक स्कूल शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एफआईआर के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है। 

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मरवाही ब्लॉक के कुम्हारी में रहने वाला एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक विनोद राय ने  पीड़ित छात्रा (14 वर्ष) को रास्ते में गाड़ी का इंतजार करते हुए देखकर अपनी स्कूल ले जाने के लिए अपनी बाइक में बिठा लिया। पहले भी कई बार छात्रा को वह लिफ्ट दे चुका था। घटना के दिन रास्ते में उसने बाइक को रोककर छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी। उसने शारीरिक संबंध बनाने पर छात्रा को स्कूटी खरीदकर देने का लालच दिया। जब छात्रा घबराकर रोने लगी तो शिक्षक डर गया। उसने उसे 500 रुपए थमाए और कहा कि ये बात किसी से मत कहना। छात्रा ने शर्म और डर से घटना को लेकर किसी से चर्चा नहीं की।लेकिन इसके बाद शिक्षक उसे लगातार परेशान करने लगा। छात्रा ने आखिर पूरी बात घरवालों को बताई। तब परिजनों ने मरवाही थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी 354 और पोक्सो एक्ट में शिक्षक विनोद राय के खिलाफ अपराध दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए उसके घर और स्कूल में दबिश दी, पर आरोपी शिक्षक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट