ताजा खबर

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफ़ान की आंशका, 'असानी' होगा नाम
08-May-2022 5:23 PM
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफ़ान की आंशका, 'असानी' होगा नाम

 

बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ हवा का कम दबाव दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि अब यह चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रविवार सुबह यह चक्रवात ओडिशा के पुरी से क़रीब 1,000 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इस तूफ़ान के और ज़ोर पकड़ने की आशंका जताई है.

इस चक्रवाती तूफ़ान को 'असानी' नाम दिया गया है. सिंहली भाषा में इस शब्द का मतलब 'क्रोध' होता है.

मंगलवार शाम तक इस चक्रवात के आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट से टकराने का अनुमान जताया गया है. उसके बाद इसके बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और पश्चिम-उत्तर क्षेत्र तक पहुंचने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने इस तूफ़ान के चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अंदाज़ा लगाया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट