ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मई। पगारिया कॉम्प्लेक्स स्थित हैथवे ग्रैंड केबल नेटवर्क के न्यूज़ स्टूडियो तथा एक अन्य रूम में बीती रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। हैथवे ग्रेंड केबल नेटवर्क के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने बताय कि घटना के बाद पुलिस ने काफी मदद की है, जबकि जिला प्रशासन की तरफ से घटना स्थल मे कोई नहीं पंहुचा था।
अंदेशा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। पूरे दफ्तर मे धुआं भरने से दमकलकर्मियों को अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी। ऑफिस के पीछे की दीवार तोडक़र दमकलकर्मी अंदर घुसे।दमकल की 12 गाडिय़ों की मदद से 10 घंटे बाद आग पर काबू किया गया। रात भर होरा और सिटी अतरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेष्वर पटेल मौजूद रहे। गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि आगजनी मे जनहानि नही हुई है, लेकिन करोडों का नुकसान हुआ है।



