ताजा खबर

फिर वही गोद फिर वही मां मिले
08-May-2022 4:31 PM
फिर वही गोद फिर वही मां मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मई।
मदर्स डे पर सीएम भूपेश बघेल ने भी एक भावुक ट्वीट किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास हैशटैग मदर्स डे इसके साथ ही सीएम बघेल ने माँ के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक शेर टैग किया है. शेर कुछ इस प्रकार है- मांग लूँ यह मन्नत कि, फिर यही जहाँ मिले... फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले। बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का 07 जुलाई 2019 को निधन हो गया था।


अन्य पोस्ट