ताजा खबर

तेलीबांधा में कार दुर्घटना, सभी सुरक्षित
08-May-2022 9:47 AM
तेलीबांधा में कार दुर्घटना, सभी सुरक्षित

रायपुर, 8 मई। मरीन ड्राइव चौपाटी के पास आज तड़के  कार का एक्सीडेंट  हो गया। कार चौपाटी में जा घुसी। दो चौपाटी के ठेले हुए क्षतिग्रस्त। दो लोग बाल बाल बचे । दोनों  कार में सवार थे।..घायलों को अस्पताल में भर्ती  किया गया । घटना सुबह लगभग 4:00 बजे की है।


अन्य पोस्ट