ताजा खबर

ओएलएक्स से सामान खरीदने का झांसा देकर दुकानदार से 92 हजार की ठगी
08-May-2022 9:17 AM
ओएलएक्स से सामान खरीदने का झांसा देकर दुकानदार से 92 हजार की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 मई। ओएलएक्स में रैक बेचने के दिए गए विज्ञापन को देखकर एक शातिर ठग ने विक्रेता से 92 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी के खिलाफ तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। 

विनोबा नगर निवासी राकेश सोनी ने अपनी दुकान की प्राणी रैक बेचने के लिए ओएलएक्स में ऑनलाइन विज्ञापन दिया था। इस पर एक ठग ने खरीददार बनकर प्रार्थी  सोनी को फोन किया और रैक खरीदने की मंशा जताई। उसने राशि एडवांस जमा करने के लिए उसके बैंक अकाउंट का नंबर और संबंधित अन्य डेटिल हासिल कर लिया। इसके कुछ देर बाद प्रार्थी के पास उसके अकाउंट से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे। एक के बाद एक तीन किश्तों में उनके खाते से 92 हजार रुपए पार हो गए। प्रार्थी राकेश सोनी ने तुरंत अपना खाता ब्लॉक कराया और थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी  मोबाइल नंबर धारक 9827824044 के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 


अन्य पोस्ट