ताजा खबर
रायपुर, 07 मई। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव बस्तर संभाग के दौरे से लौट आए हैं। राजधानी में पत्रकारों से बातचीत मेंढाई ढाई साल के सवाल पर सिंहदेव ने कहा,
ये हाई कमान पर हैं। अब तो साढ़े 3 साल हो गए हैं। इसका निर्णय हाई कमान ही ले सकता है। भाजपा के ट्वीट पर कहा की उत्तर दक्षिण जाकर हम मिल रहे है । भूपेश भाई कप्तान है, हम खिलाड़ी है। कोई लड़ाई नहीं है। सब मिलकर क्षेत्र में दौरा कर रहे है।
लेकर कहा कि पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा।
नियमित बैठक नहीं हो रही, करने के निर्देश दिए गए हैं।पेसा कानून पर होगा अगला फोकस। दौरे के दौरान ग्राम सभा की कमी देखी है। ग्राम सभा में हर महीने होने वाली बैठक पर नहीं हो रहा काम, जिसकी कमी देखी गई।अधिकारियों को ग्राम सभा बैठक हर महीने बैठक करने के दिए निर्देश।
गैर अनुसूचित समाज के लिए अनुपातिक समाज के लिए प्रतिनिधि आयेंगे, उनकी समिति अनुपातिक लाभ मिलेगा।
पेसा नियमों को लेकर लोग भ्रम फैला रहे है। ग्राम सभा मजबूत नहीं है, ग्राम सभा का अधिकार पेसा कानून में है।
कोयला खदानों के आबंटन को लेकर ग्रामीणों के विरोध पर मंत्री ने कहा - मेरे विधानसभा के लोग स्वयं जमीन नहीं देना चाहते। वे कहते है की दोबारा ग्राम सभा का आयोजन किया जाए। दोबारा ग्राम सभा करना चाहिए। गांव के बाहर के लोगों को गांव का आदमी बताकर प्रस्ताव कही कही पेश किया गया है।
बस्तर दौरे के दौरान कलेक्टर और एसपी के उपस्थित होने के सवाल पर मंत्री सिंहदेव ने कहा, अधिकारियों में शिष्टाचार तो होनी चाहिए। यदि मंत्री उनके क्षेत्र में जाए तो अधिकारियों को शामिल होना चाहिए। व्यवहार और आचरण बनता है, तो उन्हें मिलना चाहिए। इसके लिए मैं शिकायत नहीं करूंगा, क्योंकि इज्जत देना आप नहीं सीखा सकते।
हेलीकॉप्टर के नही मिलने पर बोले मंत्री की योजना तो जनवरी में बनाया, लेकिन हो नही पाया। हेलीकॉप्टर की उपलब्धता ना होने पर बोले की चार दिनों के लिए नही मिल पाता है ।
मनरेगा कर्मियों से मुलाकात पर बोल कि मनरेगा कर्मीयों से मिलना मेरे लिए संयोग था और उनको अनदेखा कर मेरा निकलना अच्छा नहीं लगता। उनकी मांगों को सरकार में रखूंगा। पारिश्रमिक हम बढ़ा सकते है, लेकिन नियमितीकरण थोड़ा मुश्किल होगा।
ढाई ढाई साल के सवाल पर सिंहदेव ने कहा,
ये हाई कमान पर हैं। अब तो साढ़े 3 साल हो गए हैं। इसका निर्णय हाई कमान ही ले सकता है। भाजपा के ट्वीट पर कहा की उत्तर दक्षिण जाकर हम मिल रहे है । भूपेश भाई कप्तान है, हम खिलाड़ी है। कोई लड़ाई नहीं है। सब मिलकर क्षेत्र में दौरा कर रहे है।


