ताजा खबर
बैसाखी के सहारे माउंट एवरेस्ट पर किया फतह, विश्व की पहली पर्वतारोही बनी
07-May-2022 6:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 मई। छत्तीसगढ़ की बेटी चंचल सोनी ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में बैशाखी के सहारे एवरेस्ट बेस कैंप 5364 मीटर की कठिन चढ़ाई 10 दिन में पूरा किया।पूरे विश्व में सबसे कम उम्र की दिव्यांग पर्वतारोही बनी।अभियान मिशन इंक्लूजन के तहत चित्र सेन साहू के द्वारा किया गया। इस अभियान में विभिन्न विकलांगता,जेंडर,उम्र तथा कम्युनिटी के कुल 9 लोगो द्वारा सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई।मकसद विविधता ,समावेशन और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


