ताजा खबर

रिलायंस को बंपर मुनाफा, साल में 100 अरब डॉलर कमाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी
07-May-2022 6:12 PM
रिलायंस को बंपर मुनाफा, साल में 100 अरब डॉलर कमाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 22.5 फीसदी का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

ऑयल रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी, डिजिटल सर्विसेज के बिजनेस में ग्रोथ और रिटेल बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन की वजह से कंपनी ने ये शानदार मुनाफा हासिल किया है.

इस मुनाफे के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने एक साल में 100 अरब डॉलर का रेवेन्यू का आंकड़ा पार कर लिया है.

31 मार्च, 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट बढ़ कर 16,203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में यह प्रॉफिट 13,227 करोड़ रुपये का था.

ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबरों की तादाद बढ़ने की वजह से कंपनी की कमाई में इजाफा हुआ है. ऑनलाइन रिटेल और न्यू एनर्जी में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट