ताजा खबर

रेलवे ने फिर रद्द किया 20 यात्री ट्रेनों को, जनप्रतिनिधियों का विरोध दरकिनार
05-May-2022 11:07 AM
रेलवे ने फिर रद्द किया 20 यात्री ट्रेनों को, जनप्रतिनिधियों का विरोध दरकिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 मई। रेलवे जोन से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। पहले से ही रद्द ट्रेनों के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी भी जनप्रतिनिधियों ने दी थी, मगर अब फिर से 20 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 5 से 24 मई तक बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है। बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को 23 मई तक रद्द कर दिया गया है। जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस भी 23 मई तक नहीं चलेगी। 6 से 24 मई तक अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 9 से 16 मई तक नांदेड़ से रवाना होने वाली संतरागाछी एक्सप्रेस और संतरागाछी से 11 मई से लेकर 18 मई तक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 11 और 18 मई को रानी कमलापति स्टेशन से संतरागाछी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। साथ ही 12 से 19 मई तक संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा अनेक लोकल मेमू ट्रेनों को इस महीने बंद किया गया है। बिलासपुर रायगढ़ बिलासपुर मेमू पैसेंजर 24 मई तक, बिलासपुर शहडोल बिलासपुर मेमू पैसेंजर भी 24 मई तक तथा डोगरगढ़ रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 मई से 24 मई तक रद्द कर दी गई है। 5 से 23 मई तक रायपुर डोगरगढ़ के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 6 से 24 मई तक डोगरगढ़ से रवाना होने वाली रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 5 से 24 मई तक इतवारी से रवाना होने वाली रामटेक मेमू पैसेंजर और इसी अवधि में रामटेक से रवाना होने वाली नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को रद्द करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। कि पहले से ही जून की 22 ट्रेनों को रद्द किया गया था जिनमें से सात को लोगों के विरोध के बाद शुरू किया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भी रेल मंत्रालय को ट्रेनों को बंद करने से होने वाली परेशानियों के बारे में पत्र लिखा जा चुका है।‌ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रेनों को बंद करने के लिए फैसले को जनविरोधी बताया था। 


अन्य पोस्ट