ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी हेलिकॉप्टर से बस्तर दौरे पर निकले हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। वो हेलीपैड से सीधे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर माता दंतेश्वरी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। युवा कांग्रेस और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मंदिर परिसर में प्रसाद की थाली विक्रय करने वाली महिलाओं से सिंहदेव ने चर्चा की।
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा और चिकित्सालय परिसर में मौजूद मरीजों से बातचीत की। मरीज के दिव्यांग परिजन ने बताई दवा न मिलने की समस्या तो मरीज को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, चिकित्सकों से मरीज को सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता और उनकी एक्सपायरी डेट को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पूरी जानकारी ली।


