ताजा खबर
मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में गो हत्या के शक में 15-20 लोगों द्वारा पीटे जाने के बाद दो आदिवासियों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने पुलिस के हवाले से बताया है कि हमले में एक अन्य शख्स भी घायल हो गया है.
इस मामले में शिकायतकर्ता और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हमलावर बजरंग दल से जुड़े हुए थे.
अख़बार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस मामले में अब तक 20 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जा चुका है. मामला सोमवार को कुराई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सिमरिया में देर रात ढाई से तीन बजे के बीच का है. छह अभियुक्तों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया की अगुवाई में पार्टी ने जबलपुर-नागपुर हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया. सिवनी एसपी और अन्य अधिकारी भी प्रदर्शन स्थल पहुँचे.
एडिशनल एसपी एसके मारावी के हवाले से कहा, "दो आदिवासियों की मौत हुई है. दावा किया जा रहा है कि 15-20 लोग पीड़ित के घर पहुँचे और उनपर गो हत्या का आरोप लगाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और एक अन्य शख्स को हल्की चोटें आई हैं. अभी पोस्टमॉर्टम कराया जाना है."
एसपी ने कहा, "कुराई पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें अभियुक्तों को खोज रही हैं. शिकायत में कुछ अभियुक्तों के नाम दर्ज हैं और कुछ अज्ञात हैं. हमने 2-3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पीड़ित के घर से क़रीब 12 किलो मीट बरामद किया गया है." (bbc.com)


