ताजा खबर

रायपुर पुलिस की हिरासत में पूर्व मंत्री भोजवानी का बेटा
03-May-2022 9:16 PM
रायपुर पुलिस की हिरासत में पूर्व मंत्री भोजवानी का बेटा

माना क्षेत्र में हुए मर्डर के सिलसिले में पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
रायपुर पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के सुपुत्र को राजधानी के माना क्षेत्र में हुए एक मर्डर के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मंगलवार को राजनांदगांव स्थित घर पहुंची राजधानी पुलिस की एक टीम अचानक पूर्व मंत्री भोजवानी के सुपुत्र किशोर भोजवानी को हिरासत में लेने पहुंची। रायपुर पुलिस सूत्रों का कहना है कि माना इलाके में सोमवार को एक लिप्ट ठेकेदार की पिटाई के बाद अस्पताल में मौत होने के मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस को एक एसयूवी कार में आरोपियों को घूमते देखा गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक कार के नंबर के आधार पर किशोर भोजवानी तक पहुंची।

बताया जा रहा है कि किशोर भोजवानी कल राजधानी रायपुर में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। उसी दौरान उनकी कार को रिश्तेदार ने इस्तेमाल किया। पुलिस ने आज देर शाम को किशोर भोजवानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उसे रायपुर ले जाया गया है। सूत्रों का कहना है कि लिफ्ट ठेकेदार और उसके बेटे के साथ भोजवानी के रिश्तेदारों ने मारपीट की। इसके चलते ठेकेदार गंभीर रूप घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने के बाद हत्या के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। इधर राजनांदगांव शहर में पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के बेटे को हिरासत में लेने की खबर से सियासी हल्के में खलबली मच गई है। राजधानी पुलिस के पूछताछ के बाद ही घटना से जुड़े असल तथ्य सामने आएगा।


अन्य पोस्ट