ताजा खबर
काम में देरी होने पर नोएडा प्राधिकरण ने कंपनी पर लगाय 75 लाख रुपये का जुर्माना
03-May-2022 10:12 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नोएडा, 3 मई । उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के 20 किलोमीटर की मरम्मत के काम में लगी कंपनी की ओर से की जा रही देरी को गंभीरता से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण ने उस पर 75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी ।
नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं होने पर एजेंसी पर पहले भी 97 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इस तरह से अब तक प्राधिकरण ने कंपनी पर कुल 1.72 करोड़ का जुर्माना किया है।
वर्क सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह ने कहा कि एजेंसी ने तय समय पर काम पूरा नहीं किया, इसलिये उस पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


