ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर
02-May-2022 6:17 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश काडर के हैं. वे पेट्रोलियम सचिव भी रह चुके हैं.

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में तरुण कपूर की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है. उन्हें भारत सरकार के सचिव का दर्जा हासिल होगा. पदभार संभालने के बाद उनकी नियुक्ति फ़िलहाल दो साल के लिए होगी. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट