ताजा खबर

प्रदेश के दिव्यांग पर्वतारोही एवरेस्ट के करीब पहुंचे
02-May-2022 3:17 PM
प्रदेश के दिव्यांग पर्वतारोही एवरेस्ट के करीब पहुंचे

रायपुर, 2 मई।  प्रदेश के 4 पैरा पर्वतारोही माऊंट एवरेस्ट के करीब पहुंच चुके हैं। वे आज गोरखरोप चोटी पहुंचे जो 5140 मीटर ऊंचाई पर है। ये पर्वतारोही तक एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंचेंगे। जो 5364 मीटर पर है। इन पर्वतारोहियों में बाएं से दाएं रजनी जोशी (नेत्रहीन) चंचल सोनी पैरा एथलीट और एक पैर की नृत्यांगना तथा चित्रसेन साहू पैरा एथलीट शामिल है।


अन्य पोस्ट