ताजा खबर
कुमार विश्वास को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत देते हुए उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिलहाल कुमार विश्वास को अंतरिम राहत दी गई है लेकिन उनकी केस ख़ारिज करने की याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी.
कुमार विश्वास के ख़िलाफ़ रोपड़ में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए एक बयान पर केस दर्ज किया है.
कुमार विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर अरविंद केजीरवाल को लेकर बयान दिया था.
कुमार विश्वास ने कहा था आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलगाववादी तत्वों और खालिस्तान समर्थक लोगों से संबंध हैं. इस सिलसिले में 12 अप्रैल को पंजाब के रोपड़ सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये केस धारा 153, 153ए, 505, 505 (2), 116 और 143, 147, 323 (हमला), 341, 120-बी (आपराधिक साज़िश) के तहत दर्ज किया गया था.


