ताजा खबर

शाहीन बाग़ ड्रग्स मामले में एक और गिरफ़्तारी, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
02-May-2022 2:04 PM
शाहीन बाग़ ड्रग्स मामले में एक और गिरफ़्तारी, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग़ से मिले ड्रग्स के मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है. इस तरह इस मामले में कुल पाँच लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. एनसीबी का दावा है कि ताज़ा गिरफ़्तारी का संबंध मनी लॉन्ड्रिंग से है. एनसीबी के मुताबिक़ इस मामले में दिल्ली के लक्ष्मीनगर से शमीम अहमद को गिरफ़्तार किया गया है.

एनसीबी ने गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े से 50 किलो हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ और 30 लाख रुपए बरामद किए हैं. एनसीबी दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया था कि जामिया नगर के शाहीन बाग़ में एक आवासीय परिसर से अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि ये हेरोइन अफ़ग़ानिस्तान से आया हुआ था. उन्होंने ये भी दावा किया था कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ है, जो दुबई, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट