ताजा खबर
दिग्गज कार निर्माता कंपनियां मारुति सुज़ुकी और हुंडई मोटर्स के प्रोडक्शन में सप्लाई चेन की चुनौतियों की वजह से दिक्कतें आ रही हैं.
ऐसे में इस साल अप्रैल के महीने में फैक्ट्री से डीलर तक इन कंपनियों की कार पहुंचने में गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी तरफ़ टाटा मोटर्स, टोयटा किर्लोस्कर और स्कोडा ऑटो जैसी कंपनियां इस मामले में अप्रैल में मजबूत दिखीं. इन कंपनियों की गाड़ियों के फैक्ट्री से डीलर तक पहुंचने में वृद्धि दिखी है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया का कहना है कि अप्रैल में गाड़ियों के घरेलू बिक्री में 7% गिरावट देखने को मिली है. जहां 2021 अप्रैल में 1,42,454 यूनिट गाड़ियां बिकी थीं, वहीं अप्रैल 2022 में 1,32,248 गाड़ियां बिकी हैं.
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कार में तो पिछले साल के मुक़ाबले 32% की गिरावट दर्ज़ की गई है. कॉम्पेक्ट कार सेग्मेंट में स्विफ़्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री में 18% की गिरावट देखने को मिली है.
हालांकि, यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस, अर्टिगा जैसी गाड़ियों की बिक्री 33% बढ़ी है. ऐसे बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी की वजह से गाड़ियों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है.
हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने थोक बिक्री में 10% की गिरावट दर्ज़ की है. अप्रैल 2021 में कंपनी की 49,002 गाड़ियां बिकी थीं, वहीं अप्रैल 2022 में ये आंकड़ा घटकर 44,001 हो गया.


