ताजा खबर

गुजरात के भरूच शहर में एक मकान ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत
21-Mar-2022 12:01 PM
गुजरात के भरूच शहर में एक मकान ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत

भरूच (गुजरात), 21 मार्च । गुजरात के भरूच शहर में सोमवार को एक पुराना मकान ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई, जबकि उनकी एक अन्य बहन घायल हो गई।

बी-संभाग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बंबाखाना इलाके में सोमवार को सुबह एक मंजिला जीर्ण-शीर्ण मकान ढह गया, जिससे दस साल की बच्ची सहित चार भाई-बहन मलबे में फंस गए। हादसे के समय उनके माता-पिता काम पर गए थे।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने चारों को मलबे से बाहर निकाला। निशा गुर्जर (10), प्रिंस गुर्जर (14) और अंजना गुर्जर (22) को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। उनकी बहन गायत्री बेन (18) का इलाज जारी है।(भाषा)


अन्य पोस्ट