ताजा खबर

गुजरात के बाद कर्नाटक सरकार ने दिए स्कूलों में गीता पढ़ाने के संकेत, कांग्रेस ने बताया- बीजेपी का स्वार्थ
20-Mar-2022 7:42 PM
गुजरात के बाद कर्नाटक सरकार ने दिए स्कूलों में गीता पढ़ाने के संकेत, कांग्रेस ने बताया- बीजेपी का स्वार्थ

 

गुजरात के स्कूलों में भगवद्गीता पढ़ाने के फ़ैसले को कर्नाटक में लागू करने के संकेत मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने इसकी आलोचना की है. कांग्रेस का कहना है कि नई शिक्षा नीति सिलेबस में हिंदुत्व को लाने के लिए इस्तेमाल हो रही है.

कांग्रेस का कहना है कि कर्नाटक सरकार ने भी गुजरात के नक्शेकदम पर चलने के संकेत दिए हैं. इधर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्री और टेक्स्टबुक कमेटी के सदस्यों से चर्चा की जाएगी.

कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए कर्नाटक कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने कहा, "कर्नाटक के शिक्षा मंक्षी गुजरात के नक्शेकदम पर चलते हुए कह रहे हैं कि वो भी पाठ्यक्रम में भगवद्गीता को शामिल करेंगे. मेरा मानना है कि पाठ्यक्रम में धार्मिक किताबें लाने में कुछ ग़लत नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि भारत कई धर्मों की विविधताओं वाला देश है."

उन्होंने कहा, "इसलिए, सभी धर्मों की किताबें छात्रों को पढ़ाई जानी चाहिए. हालांकि, मुझे लगता है कि इसमें बीजेपी का अपना स्वार्थ छिपा है. हर धार्मिक किताब "धर्म" सिखाती है. बीजेपी ये नहीं कह सकती है सिर्फ़ गीता ही धर्म और भारतीय संस्कृति सिखा सकती है. नई शिक्षा नीति हिंदुत्व की नीति को पाठ्यक्रम में शामिल करने का तरीका है, और कुछ नहीं."

17 मार्च को गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा था कि राज्य में इसी सत्र से छठी से बारहवीं कक्षा तक भगवद्गीता पढ़ाई जाएगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट