ताजा खबर

परिचालन क्षमता और हवाई सुरक्षा एक-दूसरे के पूरक: वायुसेना प्रमुख
16-Mar-2022 10:42 AM
परिचालन क्षमता और हवाई सुरक्षा एक-दूसरे के पूरक: वायुसेना प्रमुख

नयी दिल्ली, 15 मार्च। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विभिन्न विमानों के लिए एक अच्छा सुरक्षा रिकॉर्ड बनाए रखते हुए पुरानी और नयी प्रौद्योगिकियों के सहज मिश्रण पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

उन्होंने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिचालन क्षमता और हवाई सुरक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं।

चौधरी ने कहा, 'परिचालन लक्ष्यों की खोज में, हमारे संसाधनों का संरक्षण एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। यदि चालक दल और विमान का ही नुकसान होता है तो कोई भी परिचालन लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।'

उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है और बल को सुरक्षित एवं कुशल संचालन के लिए लगातार प्रोत्साहन देने की आवश्यकता होगी। (भाषा)


अन्य पोस्ट