ताजा खबर

सिब्बल को सीएम बघेल का जवाब..मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे‌‌,
16-Mar-2022 10:26 AM
सिब्बल को सीएम बघेल का जवाब..मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे‌‌,

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  15 मार्च। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर को करारा जवाब दिया है। सीएम ने बिना नाम लिए कहा युद्ध के बीच घरों में दुबके हुए हैं.

सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है, लेकिन कुछ लोग उसे ‘डिनर’ और ‘बंगलों’ की कांग्रेस बना देना चाहते हैं. एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है. मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे‌‌।


अन्य पोस्ट