ताजा खबर

विधानसभा में आज पेश होगी ताड़मेटला, मदनवाड़ा जांच आयोग की रिपोर्ट
16-Mar-2022 8:25 AM
विधानसभा में आज पेश होगी ताड़मेटला, मदनवाड़ा जांच आयोग की रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  16 मार्च। 
बुधवार को  विधानसभा में प्रश्न काल मे उठेंगे स्वस्थ्य पंचायत और उच्च शिक्षा से सम्बंधित सवाल ।सरकार तालमेटला ,और मदनवाड़ा न्यायिक जांच की रिपोर्ट पेश करेगी।  ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल  रायपुर के गोल बाज़ार में व्यापारियो से मनमाना विकास शुल्क वसूले जाने का मुद्दा उठाएंगे।कांग्रेस विधायक रामकुमार साराडीह और कलमा बैराज से प्रभावित किसानों को मुआवजा नही देने का मुद्दा उठाएंगे। बज़ट की विभागीय चर्चा में मंत्री ,शिव डहरिया ,उमेश पटेल,रुद्र गुरु, अमरजीत भगत और कवासी लखमा के विभागों की मांगों पर चर्चा होगी।


अन्य पोस्ट