ताजा खबर
पार्टी के लिए सिब्बल की कोई हैसियत नहीं-पुनिया
15-Mar-2022 8:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आना शुरू हो गया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और संदीप दीक्षित पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पुनिया ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए उनकी कोई हैसियत नहीं है।
शाम को रायपुर पहुंचे पुनिया ने कहा कि देखिए वो व्यक्तिगत लोग हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं, पार्टी के लिए उनकी कोई हैसियत नहीं है, अब व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या टिप्पणी करना।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए। कपिल सिब्बल ने कहा कि वह ‘घर की कांग्रेस’ नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस’ चाहते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


