ताजा खबर

बीएसपी के ओएचपी कन्वेयर में फंसकर मौत
15-Mar-2022 1:20 PM
बीएसपी के ओएचपी कन्वेयर में फंसकर मौत

मृतक के पास पहचान पत्र नहीं, चोरी की नीयत से घुसने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 मार्च।
भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर आज सुबह करीब 8.30 बजे ओएचपीबी कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पास से परिचय संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि व्यक्ति प्लांट के अंदर अवैध रूप से संभवत: चोरी की नीयत से घुसा था और दुर्घटना का शिकार हुआ है।

विदित हो कि संयंत्र की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, इसके बावजूद बिना पहचान पत्र के संयंत्र के भीतर घुसने का क्रम जारी है, जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा के मद्देनजर काफी खतरनाक है।

भट्टी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि ओर हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उसके पास कोई  पहचान पत्र नहीं मिला है। सूचना पर से भट्टी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अवलोकन के पश्चात मर्ग कायम किया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि मृतक मरोदा क्षेत्र से चोरी की नीयत से अंदर प्रवेश किया था और चोरी करते समय दुर्घटना का शिकार हुआ है। शिनाख्त के लिए पुलिस ने बीएसपी के संबंधित ठेकेदार श्रमिकों एवं बीएसपी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के पास कोई भी परिचय संबंधित दस्तावेज भी प्राप्त नहीं हुआ है। जांच के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
 


अन्य पोस्ट