ताजा खबर

केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​एमवीए नेताओं के खिलाफ प्रतिशोधपूर्वक काम कर रही हैं: संजय राउत
14-Mar-2022 7:21 PM
केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​एमवीए नेताओं के खिलाफ प्रतिशोधपूर्वक काम कर रही हैं: संजय राउत

मुंबई, 14 मार्च। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को 'लक्ष्य दिये गए' हैं और वे महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही हैं।

राउत ने कथित फोन टैपिंग मामले में भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस द्वारा मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने के एक दिन बाद नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि एमवीए (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन) के नेताओं को भी केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिले थे। लेकिन उन्होंने कोई नाटक नहीं किया।

राउत इस मामले को लेकर रविवार को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान फडणवीस को जारी नोटिस की प्रतियां जलाए जाने की ओर इशारा कर रहे थे।

राउत ने दावा किया, “केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​महाराष्ट्र में नेताओं के खिलाफ प्रतिशोधपूर्वक काम कर रही हैं। उन्हें महाराष्ट्र में लक्ष्य दिया गया है। जांच एजेंसियां ​​उसके अनुसार काम कर रही हैं।” (भाषा)


अन्य पोस्ट