ताजा खबर

अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले में सीएम बोले-भाजपा ने 5 रुपये का बोनस भी नहीं दिया
12-Mar-2022 3:59 PM
अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले में सीएम बोले-भाजपा ने 5 रुपये का बोनस भी नहीं दिया

रायपुर, 12 मार्च।  सीएम भूपेश बघेल ने कृषि महाविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेला का उद्घाटन किया। शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की 132 संस्थाएं कर रही हैं कृषि तकनीक एवं उत्पादों का प्रदर्शन। यह मेला चार दिनों तक चलेगा। इस मौके पर सीएम ने कहा कि 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, तो किसानों के लिए 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बोनस की मांग की, लेकिन डॉ. रमन की सरकार ने 5 रुपये तक नहीं बढ़ाया। हमारी सरकार आने के बाद हमने किसानों का कर्ज माफ किया और 25 सौ रुपये क्विंटल में हम धान खरीद रहे हैं।


अन्य पोस्ट