ताजा खबर

भगवंत मान 16 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
12-Mar-2022 2:18 PM
भगवंत मान 16 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

 

आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. भगवंत मान भगत सिंह के पैतृक गाँव खतकर कलां में सीएम पद की शपथ लेंगे.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, शपथग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल,a दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे.

इस बीच भगवंत मान और पार्टी नेता राघव चड्ढा शनिवार को राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

इससे पहले शुक्रवार को मान ने दिल्ली आकर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात की. उनके साथ पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा और उनकी बहन मनप्रीत कौर भी थे.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान पंजाब सरकार के संभावति मंत्रियों के नाम और पांच राज्यों में 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई.

पंजाब में पार्टी के चुने गए 92 विधायकों में से 82 पहली बार एमएलए बने हैं. पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं.

ग़लती से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल को लेकर भारत ने दिए जांच के आदेश

भारत ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी ख़राबी की वजह से 9 मार्च को मिसाइल पाकिस्तान के इलाक़े में जा गिरी थी. इस घटना को लेकर भारत ने उच्चस्तरीय कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में छपी ख़बर के मुताबिक़, इस्लामाबाद की ओर से भारतीय अधिकारी को इस मामले पर तलब करने के एक दिन भारत ने ये प्रतिक्रिया दी.

इस पूरे मामले पर भारत की ओर से कहा गया, "9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी ख़राबी के कारण ग़लती से एक मिसाइल की फ़ायरिंग हो गई. पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाक़े में गिरी थी. भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी का आदेश दिया है."

भारत ने ये भी कहा है कि ये राहत भरी बात है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा था कि बुधवार शाम 6.50 बजे हुए हादसे की भारत को जांच करवानी चाहिए. पाकिस्तान ने ये भी चेतावनी दी थी कि इस तरह के घटनाक्रम के "अप्रिय परिणाम" हो सकते हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट