ताजा खबर

एक नहीं, दो नहीं छह तरह की हल्दी
12-Mar-2022 2:02 PM
 एक नहीं, दो नहीं छह तरह की हल्दी

रायपुर, 12 मार्च। हममें से अधिकांश ने हल्दी के दो प्रकार के नाम सुने और देखें होंगे-हल्दी पीली, और आमी हल्दी। लेकिन बसना के चंद्रपुर निवासी प्रगतिशील किसान सीएस पटेल छह तरह की हल्दी पैदा करते हैं। उन्होंने हल्दी के ये ब्रीड बिलासपुर में हुए कृषक सम्मेलन में हासिल किए थे। पटेल इसके लिए आगर्निक खाद, और वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करते हैं। कृषि विवि रायपुर में चल रहे कृषक सम्मेलन और प्रदर्शनी में उन्होंने काली हल्दी, दुग्गी, रालारेड हल्दी, छत्तीसगढ़ हल्दी, प्रभा हल्दी, रोमा हल्दी, तिकुर हल्दी। पटेल ने बताया की इनमें से काली हल्दी को खाया नहीं जाता। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
 


अन्य पोस्ट