ताजा खबर
युवक की मौत, युवती गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 12 मार्च। आज दोपहर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज के पीछे एक युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापर भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना प्रेमनगर के केदारपुर गांव की बताई जा रही है। युवक व युवती दोनों एक ही कॉलेज में प्रथम वर्ष के स्टूडेंट थे। युवक ने युवती के पेट में गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
युवती की हालत नाजुक बनी हुई हैं, वहीं युवक संजय भगत की मौके पर ही मौत हो गई है। गोली लगने से घायल युवती को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है।


