ताजा खबर

नशे के आदी पिता ने 5 साल के बेटे को फोन किया और अगले दिन पेड़ पर लटकते मिला शव
11-Mar-2022 3:46 PM
नशे के आदी पिता ने 5 साल के बेटे को फोन किया और अगले दिन पेड़ पर लटकते मिला शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 मार्च।
सडक़ पर फेरी लगाने वाले ने 5 साल के बेटे को फोन कर मरने की बात कही और फांसी पर झूल गया।
घटना सिविल लाइन थाने के मंगला इलाके की है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला टोना में रहने वाला विजय उर्फ मेवाराम पिछले कुछ साल से पत्नी बच्चों के साथ मंगला के रजक मोहल्ले में रहता था। गुरुवार की शाम को मच्छर भगाने के लिए कॉइल लेकर आने की बात कहकर वह घर से निकला। कुछ देर बाद उसने अपनी पत्नी के फोन पर कॉल किया, जिसे उसके 5 साल के बेटे ने उठाया। उसने कहा- मैं अपनी जान दे रहा हूं, मम्मी को भी बता देना.. गुड नाइट। पत्नी और बच्चे रात भर परेशान रहे।


अन्य पोस्ट