ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे पर पहली बार बोले अखिलेश
11-Mar-2022 9:20 AM
उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे पर पहली बार बोले अखिलेश

उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया का इंतज़ार सबको था. इस बार समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 111 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी के खाते में 255 सीटें गई हैं. अखिलेश यादव को इस बार सत्ता का दावेदार माना जा रहा था. अखिलेश यादव ने एक दिन बाद शुक्रवार को ट्वीट कर नतीजे पर प्रतिक्रिया दी है.

अखिलेश ने कहा, ''उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाक़ी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!''

बीजेपी का वोट शेयर 41.29% है जबकि समाजवादी पार्टी 32.06% है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट