ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में अब पांच दिन काम, दो बेटी होने पर सरकार देगी 40 हजार एकमुश्त
27-Jan-2022 12:06 PM
छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में अब पांच दिन काम, दो बेटी होने पर सरकार देगी 40 हजार एकमुश्त

 गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम बघेल की बड़ी घोषणाएं   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बस्तर के जगदलपुर में परेड की सलामी, और पदक विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम ने अपने सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को पेश किया। सीएम बघेल ने प्रदेश की बेटियों के साथ अपने अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नई घोषणाएं की। यह घोषणाएं 1 अप्रैल से लागु होंगी।

सीएम बघेल के अनुसार प्रदेश के पौने पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों के लिए लागु अंशदायी पेंशन योजना में राज्य सरकार अपना अंशदान को 10 से बढ़ाकर 14 फीसदी करेगी। इसके अलावा राज्य सरकार के सभी कार्यालय अब सप्ताह के पांच दिन काम करेंगे। यानी हर सप्ताह शनिवार-रविवार को दफ्तरों में अवकाश रहेगा। सीएम ने यह भी घोषणा की कि नोनी कल्याण योजना में, दो बेटियां होनेपर खाते में सीधे 40 हजार दिए जाएंगे।

अन्य घोषणाएं-
रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण हेतु आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे।
-समस्त अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण हेतु इसी वर्ष कानून लाया जाएगा।

-नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्गमीटर के भूखंड हेतु बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी।
-शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी।
-लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण एवं बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र, युवा रोजगार हेतु आरंभ किए जाएंगे।

-प्रदेश में तीरंदाजी को प्रोत्साहित करने हेतु जगदलपुर में शहीद गुण्डाधुर राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी आरम्भ की जाएगी।
-मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में प्रारंभ की जाएगी।
-नल कनेक्शन प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा।

-महिला सुरक्षा हेतु प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।
-वृक्ष कटाई अनुमति के नियमों का सरलीकरण करते हुए नागरिकों के हित में नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।
-औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए जायेंगे।
-खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर इत्यादि की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
-श्रमिक परिवारों की बेटियों हेतु मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत हितग्राहियों की प्रथम 2 पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रूपए की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
 

 


अन्य पोस्ट