ताजा खबर

समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के ख़िलाफ़ 20 साल बाद उतारा उम्मीदवार
27-Jan-2022 10:10 AM
समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के ख़िलाफ़ 20 साल बाद उतारा उम्मीदवार

@RAGHURAJ_BHADRI


 

प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उतारने के फ़ैसले को आज लगभग सभी अख़बारों ने जगह दी है.

समाजवादी पार्टी ने ऐसा क़रीब दो दशक बाद किया है. कुंडा से छह बार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत रहे राजा भैया के 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से संबंध ख़राब हुए हैं.

द हिन्दू ने अपनी ख़बर में लिखा है, ''राजा भैया को समाजवादी पार्टी के सहयोगी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की थी. अखिलेश यादव की सरकार में राजा भैया मंत्री भी थे. अखिलेश यादव ने राजा भैया को एक झूठा विधायक और धमकीदार कहा था. उन्होंने कहा था कि राजा भैया के लिए समाजवादी पार्टी का दरवाज़ा हमेशा के लिए बंद हो गया है.

2007, 2012 और 2017 में समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के ख़िलाफ़ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. ऐसे में उनकी जीत और आसान हो जाती थी. हालांकि अब भी कुंडा में राजा भैया को हराना बहुत आसान नहीं माना जाता है. समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को टिकट दिया है. गुलशन यादव नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हैं और राजा भैया के सहयोगी रहे हैं.(bbc.com)


अन्य पोस्ट