ताजा खबर
हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर ख़बर लगाई है- पद्म सम्मान के मामले में कांग्रेस के अंदर कटुता. जागरण ने अपनी ख़बर में लिखा है, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई दिनों दिन गहरी होती जा रही है. कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल ग़ुलाम नबी आज़ाद को दिया गया पद्म भूषण सम्मान भी पार्टी को नागवार गुज़रा है.
अख़बार ने लिखा है, ''टीम राहुल के रणनीतिकार माने जाने वाले जयराम रमेश ने उन पर परोक्ष रूप से सरकार का ग़ुलाम होने का बड़ा तंज़ किया है. नाराज़ नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल ने आश्चर्य जताया कि 'जिसकी उपलब्धियां और योगदान को देश मान्यता दे रहा है, उसकी पार्टी में कोई उपयोगिता नहीं है.'
आनंद शर्मा भी आज़ाद के साथ खड़े हुए. अब तक सिर्फ़ तीन कांग्रेस नेताओं ने ग़ुलाम नबी आज़ाद को बधाई दी है. शशि थरूर ने लिखा है कि 'दूसरे पक्ष की सरकार ने भी आपकी उपलब्धियों को पहचाना और सम्मानित किया, इसके लिए बधाई हो.' (bbc.com)


