ताजा खबर

5 साल सीएम रहते दामाद चंद्रबाबू न कर पाए वो का जगन रेड्डी ने कर दिखाया
26-Jan-2022 10:32 PM
5 साल सीएम रहते दामाद चंद्रबाबू न कर पाए वो का जगन रेड्डी ने कर दिखाया

अब एक जिला स्व एनटीआर के नाम।

कोंटा। कृष्णा जिले 2 जिले में विभाजित किया गया ।
जिसमें एक कृष्णा जिला होगा जिसका मुख्यालय मछलीपट्टनम और दूसरा एनटीआर जिला होगा जिसका मुख्यालय विजयवाड़ा होगा । प्रसिद्ध अभिनेता एनटीआर ने ही तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना कर कांग्रेस के मजबुत किले आंध्र को ढहा 83 में मुख्यमंत्री बने थे ।

हालांकि 95 में लक्ष्मी पार्वती से विवाह के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री बने एनटीआर को दामाद चंद्रबाबू ने अपदस्थ कर खुद मुख्यमंत्री बन बैठे।
तत्कालीन केंद्र की अटल सरकार में किंगमेकर की भूमिका में रहे चंद्रबाबू ने एनटीआर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे ।

नए आंध्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चंद्रबाबू को कृष्णा जिला के नाम को एनटीआर जिला बनाने की मांग की गई थी । लेकिन ध्यान नहीं दिया गया । 
जगन के सत्ता में आने के बाद तेलुगु देशम के संस्थापक एनटीआर के नाम जिला बनाने की घोषणा कर जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू को करारा झटका दिया है ।

विदित हो कि पिछले विस् चुनाव में 175 में 151 और 25 में 23 लोस सीटें जीतकर जगन रेड्डी ने 51% वोट हासिल कर सत्ता हथिया लिया।
तब से अब तक पंचायत और नगरीय निकाय में 75 % से ज्यादा मत वाईएसआर पार्टी को मिले। लगता है एनटीआर जिला की घोषणा कर तेदेपा के संस्थापक एनटीआर के परम्परागत दावे पर सेंध लगाने की तैयारी में है।

विदित हो कि चंद्रबाबू के गृह विधानसभा कुप्पम विस् में जनपद चुनाव और कुप्पम म्युनिसिपल चुनाव तेदेपा की करारी हार के बाद पार्टी में युवा विंग की कमान एनटीआर जूनियर को देने को उठ रही है । जोकि अपने दादा nt रामाराव कीतरह दिखने के अलावा  ही फ़िल्म स्टार भी हैं । 


अन्य पोस्ट