ताजा खबर

वित्त विभाग ने बीस निगम, मंडलों से अपना फंड सरकारी खजाने में जमा करने कहा, शारदा वर्मा ने लिखी चिट्ठी
26-Jan-2022 3:35 PM
वित्त विभाग ने बीस निगम, मंडलों से अपना फंड सरकारी खजाने में जमा करने कहा, शारदा वर्मा ने लिखी चिट्ठी

रायपुर। राज्य सरकार ने अपने बीस से अधिक सार्वजनिक उपक्रमों से बैंकों में जमा सरप्लस फंड को वापस मांगा है।  विशेष सचिव वित्त शारदा वर्मा ने इन उपक्रमों के एमडी और सीईओ को इस संबंध में पत्र लिखा है। 20 जनवरी को भेजे पत्र में वर्मा ने कहा है कि यह राशि सरकार के, के डिपाजिट में जमा की जाएगी । जिन उपक्रमों को यह पत्र भेजा गया है उनमें ,पुलिस हाउसिंग, ग्राSमोद्योग बोर्ड, आबकारी निगम जैसे बड़े बजट वाले बीस निगम शामिल हैं। वित्त विभाग ने यह पत्र , बीते कुछ सालों बाद लिखा है। बीते दो सालों में कोरोना की वजह से बजट कटौती के कारण इसकी जरूरत नहीं पड़ी थी।


अन्य पोस्ट