ताजा खबर

जूतों में तिरंगा छापने के मामले में अमेजॉन के खिलाफ FIR दर्ज
26-Jan-2022 11:33 AM
जूतों में तिरंगा छापने के मामले में अमेजॉन के खिलाफ FIR दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर। ऑनलाइन कारोबार करने वाले अमेजन कंपनी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान करने पर केस दर्ज किया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन कंपनी ने जूता बेचने के लिए उसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रतिक इस्तेमाल कर उसका अपमान किया है। इस मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय गौरव अपमान निवाराम अधिनियम की धारा 2E के तहत मामला दर्ज किया गया। अमेजन कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट पर दिखाए गए जूतों में अशोक चक्र और तिरंगा चस्पा किया गया है। सिर्फ जूते ही नहीं बल्कि चप्पल में भी तिरंगा और अशोक चक्र बनाकर इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेशल ऑफर जारी किया गया। ऑनलाइन जूते चप्पलों का फोटो जारी किए जाने के बाद रायपुर में सिविल लाइन थाना में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जल्द इस मामले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के केस में कंपनी के जवाबदार पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट