ताजा खबर

छत्तीसगढ़ भवन में आवासीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
26-Jan-2022 10:47 AM
छत्तीसगढ़ भवन में आवासीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नई दिल्ली, 26 जनवरी 2022। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में आवासीय आयुक्त डॉक्टर एम गीता ने ध्वजारोहण किया। आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस बल ने उन्हें सलामी भी दी। 

इस अवसर पर आवासीय आयुक्त ने नई दिल्ली में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं। डॉक्टर एम गीता ने अधिकारियों को संबोधित करते हुये अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के पालन के लिए सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की मजबूती के लिए हम सबको मिल कर काम करना है। इस दौरान नई दिल्ली में पदस्थ सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सूचना केंद्र नई दिल्ली के संयुक्त संचालक सुनील सिंह , संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर पी यादव, डीएसपी श्री अमर सिंह भी उपस्थित थे


अन्य पोस्ट