ताजा खबर

नफरती पोस्ट करने वाले ने अयोध्या से ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता से चर्चा की....
24-Jan-2022 5:22 PM
 नफरती पोस्ट करने वाले ने अयोध्या से ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता से चर्चा की....

   सायबर सेल ने नोटिस भेजा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  24 जनवरी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में सायबर सेल ने यूपी के अयोध्या के एक युवक को नोटिस जारी किया है। सायबर सेल ने युवक को पूछताछ के लिए रायपुर बुलाया है।
बताया गया है कि सायबर सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला मैसेज पोस्ट करने के मामले में नोटिस भेजा है, वह अयोध्या का रहने वाला है, और उसका नाम सुशील शुक्ला बताया गया है।

सायबर सेल की नोटिस में मिले नंबर के आधार पर ‘छत्तीसगढ़’ ने सुशील शुक्ला से चर्चा की। शुक्ला ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश में हिन्दुओं को एकजुट करने का काम करता है। एक मैसेज कहीं से उसे मिला, जिसे उसने फारवर्ड कर दिया था।
सुशील शुक्ला ने बताया कि रायपुर पुलिस की सायबर सेल ने मंगलवार को 12 बजे उसे हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा है। यह नोटिस आज ही प्राप्त हुआ है। मैंने सायबर सेल को बता दिया कि वो हाजिर नहीं हो सकते हैं। इस पर सायबर सेल ने उन्हें माफीनामा भेजने के लिए कहा है। सुशील शुक्ला ने कहा कि वो माफीनामा तैयार कर जल्द ही सायबर सेल को भेज देंगे।

बताया गया कि  कुटुंब एप के जरिये मुस्लिमों को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश की गई है। रायपुर साइबर सेल के संज्ञान में प्रकरण आने के बाद जब पड़ताल की गयी, तो साजिशकर्ता यूपी का निकला। कई ऐसी आपत्तिजनक बातें लिखी गयी है, जो सांप्रदायिक तनाव की वजह बन सकती है। अब इस मामले में साइबर सेल ने कुटुंब एप के जरिये सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे के मामले में अयोध्या के सुशील शुक्ला को नोटिस भेजा है।  मैसेज में रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में इस्लामीकरण की बातें लिखी गयी है। बाहर से बुलाकर मुसलमानों को बसाया जा रहा है, वहीं मंदिरों के संदर्भ में बेहद ही विवादास्पद बातें लिखी गयी है। रायपुर में 30 हजार से ज्यादा रोंहिग्या मुसलमान को भी बसाने की बात कही गई है। सायबर सेल ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 

 


अन्य पोस्ट