ताजा खबर

अलायंस एयर व एएआई की सद्बुद्धि के लिये धरना स्थल पर हुआ सद्बुद्धि हवन
24-Jan-2022 2:46 PM
अलायंस एयर व एएआई की सद्बुद्धि के लिये धरना स्थल पर हुआ सद्बुद्धि हवन

7 घंटे लंबा सफर कर दिल्ली से लौटी यात्री ने साझा की तकलीफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जनवरी।
अलायंस एयर द्वारा यात्री सुविधाओं की उपेक्षा करने एवं एएआई द्वारा नाइट लैंडिंग व 4 सी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने में देरी को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।

समिति ने हवाई सुविधा आंदोलन स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण में एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। धरना स्थल पर यज्ञ की वेदी तैयार की गई और कार्यकर्ता हवन की सामग्री लेकर आये। महापौर इसमें मुख्य यजमान थे जिन्होंने पहली आहुति दी। इसके बाद पांच-पांच व्यक्ति बारी-बारी से वेदी के सामने बैठकर मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। सभा स्थल पर मौजूद सभी धर्म के लोगों ने अपने अपने तरीके से एएआई और अलायंस एयर की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।

आज की सभा में दिल्ली से बिलासपुर की कल हवाई यात्रा कर पहुंची उमेमा मकसूद ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि विमान दिल्ली से उडक़र इलाहाबाद भी लैंड नहीं कर पाया और उसे लखनऊ लेकर जाना पड़ा। एक घंटे लखनऊ में रहने के बाद विमान इलाहाबाद लाया गया। फिर वहां एक घंटा रुकने के बाद बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। शाम लगभग 5 बजे विमान बिलासपुर पहुंचा। सुबह 10 बजे से बैठे हुए यात्रियों को भोजन देना तो दूर चाय या स्वल्पाहार तक के लिए अलायंस एयर ने नहीं पूछा, जबकि इस तरह की देरी पर सभी जिम्मेदारी एयरलाइंस कंपनी की होती है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कोई टैक्सी भी नहीं मिली। वहां दिए गए फोन नंबर मिलाने पर कहा गया कि टैक्सी आधे से एक घंटे में लेने के लिए पहुंचेगी। एयरपोर्ट के बाहर भी चाय-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। अंधेरा हो जाने पर आने का कोई साधन भी नहीं। कुल मिलाकर बिलासपुर एयरपोर्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट