ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जनवरी। आय से अधिक संपत्ति रखने और राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार निलंबित एडीजी जीपी सिंह ने सोमवार को जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की।
आई पी एस सिंह रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इस समय न्यायिक रिमांड पर जेल में है।
अपनी याचिका में सिंह ने कहा है कि उनसे पुलिस रिमांड के दौरान 200 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने जवाब दे दिया है। पूछताछ पूरी होने के बाद से वे न्यायिक रिमांड पर जेल में है। इससे स्पष्ट है कि ईओडब्ल्यू को उनके सवालों के जवाब मिल गए हैं। ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण उनके विरुद्ध दर्ज किया है, पर उन्हें संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए अवसर नहीं मिला है। अभी तक आय से अधिक संपत्ति के मामलों में आरोपियों को संपत्ति का हिसाब जमा करने का अवसर मिलता रहा है। अब उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका देना चाहिए और इसके लिए उनका जेल से बाहर आना जरूरी है।
सिंह की याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
ईओडब्ल्यू की टीम ने सिंह को 11 जनवरी को नोएडा से गिरफ्तार किया था। 18 जनवरी को उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था।


