ताजा खबर

शिवप्रसाद तिवारी का निधन
24-Jan-2022 12:15 PM
शिवप्रसाद तिवारी का निधन

रायपुर, 24 जनवरी। नहरपारा निवासी शिवप्रसाद (बब्बन प्रसाद) तिवारी का सोमवार को निधन हो गया। वे राजेंद्र तिवारी (खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष) के बड़े भाई और अभिषेक तिवारी (राजी), अभिनव तिवारी (अप्पी), अंकुर तिवारी (सिंपा) के पिता और कमलेश तिवारी के चाचा थे। उनका अंतिम संस्कार दोपहर देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में किया गया।


अन्य पोस्ट