ताजा खबर
दूसरी शादी करने की धमकी, पति व सास पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जनवरी। शादी में सोना चांदी, घरेलू सामान, कार, स्कूटी सहित नगदी रकम दिए जाने के बावजूद भी ससुराल में पति व सास द्वारा दहेज के लिए पीडि़ता को प्रताडि़त किया गया। 30 लाख रुपए की मांग कर पति लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देने लगा। परेशान होकर पीडि़ता ने इसकी शिकायत महिला थाना में की। पुलिस ने पीडि़ता के पति व सास के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
दुर्ग निवासी पीडि़ता का विवाह 11 दिसंबर 2020 को चंगोराभाठा रायपुर निवासी तिलकराम चंद्राकर के साथ हुई थी। शादी के अवसर पर पीडि़ता के माता-पिता द्वारा दहेज का सामान कार, स्कूटी सहित नगदी रकम भी दी गई थी। शादी के बाद पीडि़ता ससुराल में अपने पति सास-ससुर के साथ 1 सप्ताह रही। उसके सास के साथ पति के पास भिलाई आकर रहने लगी। इसी बीच पति एवं सास छोटी-छोटी बातों को लेकर एवं कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताडि़त करने लगे। लगभग 1 वर्ष तक वह पति के साथ रही। इस दौरान पति का व्यवहार पीडि़ता के साथ खराब रहने लगा और वह बातचीत करना बंद कर दिए एवं दहेज के लिए 30 लाख रुपए की मांग करने लगे।
शादी के बाद एक अज्ञात पत्र का हवाला देकर मानसिक पीड़ा पहुंचाते रहे और कहते रहे कि तुम मेरे चंगुल में हो, मैं समाज परिवार के बीच मौका पडऩे पर उक्त पत्र को दिखाऊंगा, जबकि वह पत्र फर्जी था और उस पर कोई दस्तखत भी नहीं थे। पीडि़ता शादी के समय से ही जिला अस्पताल मुंगेली में कार्यरत रही, परंतु कभी भी पति उससे मिलने मुंगेली नहीं आए। जब भी पीडि़ता अपने पति के पास आती थी तो वह किसी अन्य लडक़ी की तस्वीर दिखाकर उसे कहता था, उसे 30 लाख रुपए लाकर दो नहीं तो वह दूसरी शादी करूंगा। परेशान होकर पीडि़ता अपने मायके में 12 दिसंबर 2021 से रह रही है।


