ताजा खबर

चरित्र शंका, पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
24-Jan-2022 12:09 PM
चरित्र शंका, पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

2 साल पहले किया था प्रेम विवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
परपा थाना क्षेत्र के बड़े मारेंगा के कोयर नाला में मिली महिला की शव की शिनाख्त हो गई है। मृत महिला एर्राकोट की रहने वाली है, वहीं महिला के पति ने ही चरित्र शंका को लेकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका के पिता अमलु कश्यप ने बताया कि मानको कश्यप ने वर्ष 2020 में भेजरीपदर निवासी डमरू मौर्य से प्रेम विवाह किया था, उसके बाद से उसके ससुराल वाले उसे पसंद नहीं कर रहे थे, लगातार उसे प्रताडि़त भी किया जा रहा था। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले भी उसको ससुराल वालों ने काफी मारपीट करने के बाद एक कमरे में भी बंद कर दिया था, जिसे पड़ोसी ने आकर दरवाजा को खोलकर उसे बाहर निकाला। इसकी जानकारी मानको ने अपने परिजनों को फोन पर भी दी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद भी परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई।

19 जनवरी को मानको दियारी खाने के लिए घर आई थी, उसके बाद 22 जनवरी को अपने ससुराल चली गई, जहां आज सुबह गाँव वालों ने कोयर नाला में शव मिलने की सूचना दी। मृतका की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी।

मेकाज में शव पहुँचने के बाद उसका पीएम करवाया गया, वहीं पुलिस ने मानको के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीपीओ ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि पति से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए शनिवार की शाम को ही महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद शव को घर में रखकर दरवाजा में ताला लगाकर मेला देखने के लिए चला गया, वहां से रात को घर आने के बाद शव को एक बोरे में भरकर मोटरसाइकिल के सामने रखने के बाद उसे कोयरनाला में ले जाकर फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी के द्वारा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, गला घोंटने वाली रस्सी के साथ ही मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, वहीं ससुराल वालों के द्वारा मारपीट करने की बात मृतका मानको के परिजनों ने पुलिस को बताया, इसके अलावा युवती ने वर्ष 2020 में प्रेम विवाह भी किया था।


अन्य पोस्ट