ताजा खबर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को सरकार पर आरोप लगाया है कि देश के 4 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया गया है और सिर्फ चुनिंदा लोगों का ही विकास हुआ है.
एक ट्वीट के जरिए राहुल ने कहा कि देश में एक तरफ़ 4 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला गया तो दूसरी तरफ सिर्फ ''हमारे दो'' का विकास हुआ है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''विकास ओवरफ्लो, ओनली फॉर 'हमारे दो'!''.
#BJPfailsIndia हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट में राहुल ने कहा है कि ये 4 करोड़ लोग सिर्फ़ एक नंबर नहीं हैं, इंसान हैं और बेहतर के हक़दार हैं.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक भी शेयर किया है जिस पर फोर्ब्स और ऑक्सफैम के हवाले से ये आँकड़े लिखे गए हैं.
आरोप है कि साल 2021 में दो शीर्ष कारोबारियों की संपत्ति में अरबों डॉलर का इजाफ़ा हुआ है जबकि 2020 से अबतक महामारी के दौरान भारत में 4 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए. (bbc.com)


