ताजा खबर

नेताजी की मूर्ति बन रही है क्योंकि हमने दबाव डाला: ममता बनर्जी
23-Jan-2022 7:12 PM
नेताजी की मूर्ति बन रही है क्योंकि हमने दबाव डाला: ममता बनर्जी

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौक़े पर रविवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘अगर बंगाल न होता तो (देश को) आज़ादी न मिलती. मुझे इस तथ्य पर गर्व है.”

“आज तक हमें पता नहीं है कि नेताजी कहां पर थे. उन्होंने (केंद्र सरकार) कहा था कि वो सत्ता में आएंगे तो वो इस पर काम करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. वास्तव में हमने (राज्य सरकार) नेताजी बोस के ऊपर सभी गोपनीय दस्तावेज़ों को सार्वजनिक किया.”

इसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि “आपको बंगाल से क्या एलर्जी है? आपने (केंद्र) बंगाल की झांकी को (गणतंत्र दिवस में) ख़ारिज कर दिया. आप (नेताजी कीदिल्ली में) मूर्ति बना रहे हो क्योंकि हमने आप पर दबाव डाला.” (bbc.com)


अन्य पोस्ट